By Admin
मैं आज आपके साथ शेयर कर रहा हूँ कुछ ऐसी अदभुत आदतें जो हर सफल इंसान में देखने मिलती है और यह सब आदतें (Habits) अगर हम भी अपनेजीवन में अपना ले तो सफलता के शिखर पर आसानी से पहुंच सकते है ।
आज यहाँ मैं अत्यधिक सफल लोगों की ऐसी 10 आदतें शेयर कर रहा हूँ जो सफल लोगो की सबसे बड़ी ताकत है और आपको इस आदतों को निश्चित ही अपनाना चाहिए क्योंकि यह छोटी – छोटी आदतें (Habits) ही आपकी सफलता के मिल के पत्थर साबित होंगे ।
तो अब मैं ज्यादा समय लिए बिना आगे बढ़ता हूँ और सीधे बात करता हूँ इन सफलता की 10 आदतों के बारे में । (10 Daily Habits of Successful People)
सफल लोगों की यह बहुत ही खास आदत है की वह अपना दिन एडवांस में ही प्लान कर लेते है, जी हाँ वहअ पना पूरा दिन अगली रात ही प्लान करलेते है की कल क्या – क्या करना है, कौन सा काम ज्यादा इम्पोर्टेंट है, कौन सा काम किस समय करना है और कब तक ख़तम कर लेना है ।
वे यह सब अपनी डायरी में नोट कर लेते है और इनके इस प्लानिंग की वजह से वह अपना दिन प्लान के मुताबिक शुरू और ख़तम करते है जिससे वे अपने समय का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर पाते है और इस वजह से उनका पूरा दिन ज्यादा सार्थक साबित होता है ।
Action Point
यह बहुत सारे रिसर्च और स्टडीज में भी साबित हो चुका है की सुबह जल्दी उठने वाले लोग देर से उठने वाले लोगो से मानसिक और शारीरिक रूप से ज्यादा चुस्त और फुर्तीले होते है ।
सुबह जल्दी उठना यह सब Successful people में समान आदत है और यह बहुत ही जबरदस्त कारगर आदत (Habit) है क्योंकि आप जल्दी उठकर ना सिर्फ अपने दिन के Working hour बढ़ा सकते है बल्कि आप एक नयी ताजगी और एनर्जी का एहसास भी प्राप्त कर सकते है ।
अगर आप सिर्फ 1 घंटा जल्दी उठते है तो साल में आपके पास काम करने के लिए अतिरिक्त 365 घंटे होंगे और यह 365 घंटे पूरे दो हफ्ते और तीन दिन एक्स्ट्रा समय हो जायेंगे और इतने समय में आप 4 से 5 नयी चीजें सिख सकते है ।
सफल लोग सुबह जल्दी उठकर अपने काम पर लग जाते है और जब तक हम अपने काम पर जाते है वे अपना आधा काम भी ख़तम कर लेते है और इस तरह वह अपने समय से आगे चलते है और अच्छे परिणाम हासिल करते है ।
Action Point
यह आदत सफल लोगो की सबसे प्रभावशाली आदत में से सर्वोत्तम आदत है क्योंकि वे लोग बखूबी जानते है की अगर वे तेजी से आगे बढ़ना और जो वो चाहते है वे हासिल करना चाहते है तो उन्हें निरंतर सीखते रहना होगा ।
इसलिए वे अपनी मन की शक्ति को बढ़ाने के लिए निरंतरअच्छी पुस्तकें (Books) और अच्छे लेख (Articles) पढ़ते है ।
Warren buffett प्रतिदिन 500 पेज पढ़ते है ।
Bill gates एक सप्ताह में 1 Book पढ़ते है ।
अच्छी पुस्तकें पढ़ना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अच्छी पुस्तकें आपको तनाव और डिप्रेशन से भी बचाती है, अच्छी पुस्तकें आपके आत्मविश्वास (Self-confidence), संकल्पशक्ति (Resolution power) और निर्णय लेने की शक्ति (Decision-making power) को भी बढ़ाती है ।
इसलिए अच्छी पुस्तकें पढ़ना बहुत ही जरूरी है अगर आप भी तेजी से अपने अंदर बदलाव चाहते है तो आप इस आदत (Habit) को आज हीझपट ले और अपना बना ले ।
Action Point
ऊपर दी गई सभी आदतों को हमने Success पे लिखी गई बहुत सारी Books, Videos और सफल लोगो के जीवन का बारीकी से अध्ययन कर ने के बाद यहाँ आपके सामने प्रस्तुत करी है और यह हमें विश्वास है की यह आदतें (Habits) आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने और सफलता के शिखर हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी ।
प्रिय मित्रों अब आपकी बारी है इन 10 आदतों में से किसी भी 2 – 4 आदतों को चुने और आज ही उसे अपने दिनचर्या में शामिल कर ले और इस संकल्प के साथ यह आदतें (Habits) अपनानी है की चाहे यह आदतें आसान लगे या मुश्किल लेकिन मैं इसे अपने जीवन का एक हिस्सा बना लूँगा ।
फिर देखिये इन छोटी – छोटी आदतों का कमाल यह आदतें आपके जीवन को आसान और सफल बनाने में बहुत ही मददगार साबित होंगी ।
सफल लोग यह बखूबी जानते है की अपनी हेल्थ (Health) ही अपनी सच्ची वेल्थ (Wealth) है इसलिए वह अपने सेहत का खास ख़याल रखते है और इसलिए वे हर दिन योगा, मैडिटेशन और व्यायाम करते है ।
इस से न सिर्फ शरीर फिट रहता है बल्कि उनमें एक नयी ऊर्जा और जोश का संचार भी होता है जिससे वह पूरे दिन ऊर्जावान (Energetic) रहते है ।
इसके साथ – साथ वे अपने खाने पीने का भी खास ख्याल रखते है वे पूरे दिन में काफी मात्रा में पानी पीते है और स्वास्थ्यवर्धक चीजों को अपने आहार में शामिल करते है ।
Action Point
सफल लोग अपना लक्ष्य साफ़ – साफ़ निर्धारित करते है और वे यह बखूबी जानते है की वह भविष्य में कहा जाना चाहते है, क्या प्राप्त करना चाहते है उन्हें यह कतई पसंद नहीं होता की वे एक भीड़ की तरह इधर – उधर भटकते रहे और जहां किस्मत ले जाए वहां चले ।
वे अपनी तकदीर खुद लिखते है, वे अपनी किस्मत खुद बनाते है और यही उनका Clear goal होता है जिसके लिए वे दिन – रात कठोर परिश्रम (Hard work) करते है ।
वे उन लोगो की तरह बिलकुल नहीं होते जो बस रास्ते पे चल रहे है और उन्हें इसका बिलकुल भी ज्ञान नहीं है की यह रास्ता उन्हें कहां ले जाएगा ।
वे पहले से अपने सारे लक्ष्य निर्धारित (Goal set) करते है और वे यह अच्छी तरह से जानते है की भविष्य में उन्हें क्या बनना है, क्या हासिल करना है और कैसे करना है ।
Action Point
सफल लोग बहुत मेहनती (Hardworking) और समर्पित (Dedicated) होते है। वे जो भी काम करते है उसमे पूरी तरह से ढल जाते है, उस मे पूरी तरह डूब जाते है और यही उनका समर्पण और मेहनती मिज़ाज उन्हें बड़ी सफलता हासिल करने में मदद करता है ।
वे तब तक मेहनत करते रहते है जब तक वे अपने लक्ष्य (Goal) प्राप्त न कर ले यही समर्पण का भाव उन्हें वे सब प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है जिस के वे हकदार है ।
Action Point
सफल लोग खुद पे असीम विश्वास करते है, वे जानते है की वह यह कर सकते है और वे वह कर जाते है उनमें और सामान्य लोगो में बस विश्वास (belief) का फर्क ही होता है ।
अगर आप विश्वास कर सकें, तो उसके लिए हर चीज़ संभव है, जो विश्वास करता है ।
सफल लोगो में अपने आप में गजब का विश्वास होता है उनके सामने चाहे लाख चुनौतियां आ जाए या चाहे कितनी भी मुश्किल परिस्थितियों का निर्माण हो जाए फिर भी वे मानते हैकी वे कर सकते (I can) और यही आदत उन्हें ना सिर्फ सफल (Successful) बल्कि आत्मविश्वासी (Confident) भी बना देती है ।
Action Point
वे जो भी करते है उसे प्यार करते है, चाहे वह फर्श साफ करना हो या बड़े – बड़े मिशन पार पाना हो लेकिन वे उस हर चीज़ को प्यार से करते है और वे वो हर चीज़ करते है जिस से उन्हें प्यार है ।
वे लोगो को देख कर या लोगो के लिए नहीं बल्कि वह हर चीज अपने हिसाब से और अपने लिए करते है ।
इसीलिए वे वह ऐसे अद्भुत काम कर जाते है जो अन्य लोग नहीं कर पाते है। वे अपने लिए अपने रास्ते खुद चुनते है और वह महान कार्य कर जाते है यही महान और सफल लोगो का अपना अंदाज है ।
अगर आपका दिल भी कुछ ऐसी चीज़े करना चाहता है और आप वह चीज़ किसी असफलता (Failure) या लोगो के डर से नहीं कर रहे तो सावधान हो जाइये क्योंकि आपको उस काम को किये बिना न सफलता (Success) प्राप्त होगी और ना ही ख़ुशी (Happiness) मिलेगी ।
Action Point
सफल लोग जोखिम लेना और अपने कम्फर्ट जोन से बहार जान पसंद करते है, वे परिवर्तन से हिचकिचाते नहीं बल्कि उसका स्वागत करते है, वे लोग बहुत ही आशावादी (Optimistic) और सकारात्मक (Positive) होते है इसलिए वे हर नयी चीज़ का स्वागत करते है और उसे अपनाकर आगे बढ़ते है ।
वे कभी भी असफलता (Failure) की डर की वजह से नयी कार्यप्रणाली अपनाने से घबराते नहीं है, वे हमेशा सफलता के नए – नए मुकाम खोजते है और हर बार अपने कम्फर्ट जोन से बाहर जाकर अपने आत्मविश्वास (Self-confidence) को और ऊँचा उठाते है ।
Action Point
सफल लोग दूसरों को भी सफल होते हुए देखना चाहते है इसलिए वे सफलता (Success) प्राप्त करने के लिए लोगो को प्रोत्साहित (Encourage) करते है, वे लोगो के जीवन में बदलाव लाने के लिए काम करते है, वे अपना सारा ज्ञान लोगो को आगे बढ़ाने के लिए उपयोग में लाते है ।
जैसे की Sandeep Maheshwari है जो एक सफल Entrepreneur है और लोगो कोभी सफल बनाने के लिए फ्री सेमिनार करते है और ऐसे उन्होंने कही लाखों लोगो को प्रेरित (Inspire) किया है और यही विशिष्ट लक्ष्ण उन्हें सफल व्यक्ति के साथ – साथ महान भी बनाता है।
एक सच्चा सफल इंसान अपनी सफलता सिर्फ अपने तक नहीं रखता बल्कि वो अपने सफलता के फल अन्य लोगों के साथ भी बांटता है ।
और इसका बेहतरीन उदाहरण है Bill gates जिन्होंने अपनी कमाई हुई सम्पत्ति का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा लोक कल्याण हेतु दान कर दिया हैऔर यही उदारता उन्हें महान साबित करती है ।
Action Point
ऊपर दी गई सभी आदतों को हमने Success पे लिखी गई बहुत सारी Books, Videos और सफल लोगो के जीवन का बारीकी से अध्ययन कर ने के बाद यहाँ आपके सामने प्रस्तुत करी है और यह हमें विश्वास है की यह आदतें (Habits) आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने और सफलता के शिखर हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी ।
प्रियमित्रों अब आपकी बारी है इन 10 आदतों में से किसी भी 2 – 4 आदतों को चुने और आज ही उसे अपने दिनचर्या में शामिल कर ले और इस संकल्प के साथ यह आदतें (Habits) अपनानी है की चाहे यह आदतें आसान लगे या मुश्किल लेकिन मैं इसे अपने जीवन का एक हिस्सा बना लूँगा ।
फिर देखिये इन छोटी – छोटी आदतों का कमाल यह आदतें आपके जीवन को आसान और सफल बनाने में बहुत ही मददगार साबित होंगी ।